Corona breaking:प्रदेश में आज 92 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

रायपुर

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.जिसमे राजनांदगांव से 21 ,रायपुर से 18, जगदलपुर से 17 बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चाम्पा से 5, और बेमेतरा से 3 मरीज, समेत इन जिलों से १ 1 मरीज शामिल है. वहीं 66 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 पहुंच गई है.
वहीं रायपुर जिले के 18 मरीजों में सूरज नगर लाभांडी, पार्वती नगर, विकास विहार रायपुरा, महामाया पारा, आरंग, नवागांव मंदिर हसौद, शांति नगर रायपुर, दुबे कॉलोनी, होटल गोल्डन आई, होटल रॉयल, बैजनाथ पारा, बूढ़ा तालाब, चंगोराभाटा और मोवा से एक-एक मरीज शामिल है. इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
बता देँ कि भारत में कोराना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस मामले में भारत ने रूस को पछाड़ दिया है और तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं, हालांकि वहां मरीजों की संख्या भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है. इस समय भारत में 697,413 कोरोना मरीज हैं. अमेरिका में इस समय कोरोना के 29 लाख से ज्यादा मरीज हैं. वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed