[t4b-ticker]

चोरी हजारों में या लाखों में, रहस्य बरकरार !
मामला सीएसपी मनीशंकर चंद्रा के घर का
पूरन साहू की रिपोर्ट

राजनांदगांव 

राजनांदगांव के सीएसपी मनीशंकर चंंद्रा के  सनसिटी कंचनबाग स्थिति मकान में हुए चोरी के मामले से रहस्य का पर्दा उठ नहीं पाया है। चोरी हजारों में हुई थी या लाखो में…., जेवरात थे भी या नहीं, यह बताने कोई तैयार नहीं है। महिला पर चोरी के इल्जाम के बाद उजागर हुई है बलात्कार की घटना में हालाकि सीएसपी चंद्रा के घर खाना बनाने वाले सिपाही रमेश कुमार एल्ले का नाम सामने आया है पर चोरी की घटना में क्या महिला अकेली शामिल रही होगी? यहां पर यह साफ समझ में आता है कि सिपाही को चोरी के मामले से पूरी तरह दूर कर दिया गया और उसे महिला से कुकुर्म  के मामले में जेल भेज दिया गया। बलात्कार पीडि़त महिला बताती है कि सीएसपी चंद्रा के घर रखे बड़ी रकम को उन्होने सिपाही को उठाते और ले जाते देखी थी यह बात उन्होने सिटी कोतवाली में भी की गई पुछताछ के दौरान बताई थी। अब सवाल यह उठता कि क्या चोरी गई रकम को क्या बाहर ही बाहर बरामद कर लिया या फिर थाने में उसकी जब्ती शो की गई? कुल मिलाकर इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर की घटना होने के कारण शहर कोतवाली पुलिस ने पूरे प्रकरण को गोल-गोल अंजाम देते हुए फर्जी कहानी गढ दी।  यहां पर यह सवाल भी उठता है कि जब सीएसपी मनीशंकर चंद्रा को उनके घर से चोरी  की जानकारी हो गई तो उनकी ओर से पहली रिपोर्ट चोरी की दर्ज करायी जानी थी पर ऐसा न किया जाकर पहला अपराध क्रमांक 294/20 धारा 376 और 450 का दर्ज किया गया है।  इसके बाद चोरी का मामला पंजीबद्ध किया है जो अपराध क्रमांक 295/20 धारा 380 और 454 है। ये सभी धाराएं अजमानतीय है किंतु बलात्कार पीडित महिला का माननीय कोर्ट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से जमानत भी हो गया। इधर पुलिस महिकमें से यह चर्चा छनकर सामने आई है कि सीएसपी के घर से चोरी गई रकम लाखों में रही होगी यदि रकम हजारों में होती अपराध को दो भागो में बांटकर कहानी नहीं बनाई गई होती? देखना यह है  कि कोतवाली पुलिस जांच के किस नतीजे पर पहुंचती है और अंतिम कहानी क्या तैयार की जाती है? माना जा रहा है कि मामले की यदि उच्चस्तरीय जांच हुई तो कई रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा वहीं कुकर्म की फर्जी कहानी गढऩे के मामले में कोतवाली के कई पुलिस लपेर्ट में आ जाएंगे?

➡️ रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने की पुछताछ

बताया जाता है कि 12 जून 2020 को जब सीएसपी चंद्रा के घर झाडूपोंछा करने वाली महिला को शहर कोतवाली थाने में लाया गया उस दौरान महिला से एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने कड़ी पुछताछ की। सवाल यह उठता है उस रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का इस प्रकरण से क्या ताल्लूकात और थाने में पुछताछ का क्या काम? पीडित महिला के पति ने बताया कि उस रिटायर्ट अधिकारी को वे अच्छे से जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed