सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस रिसने से 4 की मौत
सरगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मर्राकोना में सेफ्टीक टैंक साफ करने के दौरान गैस के चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई सरगांव पुलिस ने बताया कि कड़ी मशकत्त के बाद लोगों की बॉडी प्राप्त की जा चुकी है, सरगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा 5 बजे करीब हुआ हादसे वाले घर में 29 तारीख को लड़के की शादी थी जंहा सेप्टिक टैंक के साफ सफाई के लिए परिवार द्वारा नगर पंचायत सरगांव से सेप्टिक साफ करने मशीन टैंकर मंगाया गया था, टैंकर से सफाई की जा रही थी टैंकर भर जाने के बाद टैंक को खाली करने के लिए ले जाया जा रहा था तभी घर के परिजन के द्वारा टैंक की सफाई को देखने के लिए टैंक में झांकने पर गैस की चपेट में आकर नीचे गिर गया जिसे देखकर परिवार के अन्य सदस्य ने टैंक में झांका जिससे वह भी गैस की चपेट में आ गया जिसके बाद परिवार के तीसरे सदस्य ने भी टैंक में झांकने की कोशिश की और वह भी गैस के चपेट में आकर टैंक में जा गिरा जिसकी जानकारी नगर पंचायत कर्मचारी को होने पर जल्द से जल्द उसे बचाने के लिए टैंक नजदीक पहुंचा जिससे वह भी चपेट में आकर टैंक में गिर गया टैंक में गिरने वालों के नाम
अखिलेश्वर कौशिक / लखन कुमार उम्र 40 वर्ष
गौरी शंकर कौशिक/ मनसाराम 28 वर्ष
रामखिलावन कौशिक/ मनसाराम 45 वर्ष तीनों ग्राम मर्राकोना निवासी
सुभाष डागौर / मूलचंद
नगर पंचायत सरगांव कर्मचारी को निकालने एसडीएम बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप खाण्डे, व थाना प्रभारी संजीव ठाकुर अपनी टीम के साथ लगे हुए थे
पूर्व प्रत्याशी बिल्हा विधानसभा राजेंद्र शुक्ला ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि पीड़ित परिवार को इस दुःखद समय में पीड़ा सहने की शक्ति दे।