[t4b-ticker]

धर्मनगरी डोंगरगढ़ में जिला ग्रामीण सेवादल का वृक्षारोपण औऱ मास्क वितरण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

ब्यूरो हेड राजनांदगांव समाचार विला न्यूज़ पोर्टल

डोंगरगढ़:- देश विदेश में भयंकर महामारी कोरोना विपत्ति और अभी हाल ही में चीन के सैनिकों द्वारा बॉर्डर पर किये गए हमले में भारतीय सैनिको की सहादत को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के आदेशानुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सांसद,युवाओ के प्रेणाश्रोत माननीय राहुल गांधी के जन्मदिन को प्रदेश सेवादल द्वारा बेहद ही सादगी पूर्ण माहौल में शांति पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया था जिसका आज अनुशरण करते हुए जिला ग्रामीण सेवादल राजनांदगांव द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एन.एस.यु.आई.ब्लॉक सेवादल के साथियों के साथ प्रदेश सेवादल अध्यक्ष-अरुण ताम्रकार जी,प्रदेश महासचिव एवं दुर्ग संभाग के प्रभारी राजेश गुप्ता,गोपी रंजन दास वैष्णव की उपस्थिति में डोंगरगढ़ वार्ड नं.1 के शास.कन्या.उच्च.माध्यमिक शाला के सामने स्थित खुले मैदान में वृक्षारोपण और राह चलते राहगीरो को मास्क वितरण कर मनाया गया जिसमे प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष-सुदेश मेश्राम, पार्षद-शिव निषाद,राहुल यादव,मनोज साहू,मनोहर,कंडरा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष-संजीव गोमस्ता,सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष-जितेंद्र सिंह भाटिया, जिला मीडिया प्रभारी-अकील क़ुरैशी,महामंत्री-नरेश करसे,किरण देउकर,लोकेश सांखरे,किरण मेश्राम,आयशा खान,एल्डरमेन-रिम्मी भाटिया,रूपचंद खोब्रागड़े,अनिल मेश्राम, ललिता सांखरे,जगदीश कुम्भकार, गणपत रजक,दुलीचंद बड़ोले,गौतम डोंगरे,बंशी सांखरे ने शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारी बारी से वृक्षारोपण कर पौधा लगाए।जिसके बाद सभी प्रमुख वक्ताओ ने पौधा रोपण से होने वाले फायदे को बताते हुए मनुष्य के सुखमय जीवन और सेहत के लिए लाभकारी बताया।अंत मे हमारे उन शहीद जवान सैनिको को देश की रक्षा के लिए जो लड़ते हुए शहीद हुए है उनको 2 मिनट के लिए मौन रखकर श्रधांजलि दी गई। इससे पहले माननीय प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी जी का डोंगरगढ़ पूछने पर सेवादल द्वारा पुष्प भेट कर जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद मंदिर दर्शन और पूजा के लिए रोपवे से ऊपर जाकर पूजा पाठ किया गया और वही ऊपर के रेस्ट हाउस में बारी
बारी से सभी लोगो का परिचय कराया गया जिसके बाद डोंगरगढ़ की ज्वंलत समस्याओ को लेके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
यह जानकारी मो.अकील क़ुरैशी डिस्टिक कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर सेवादल राजनांदगांव ग्रामीण ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed