देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार,सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला फरार
श्री मुक्तसर साहिब :
थाना सी.टी. पुलिस ने देह व्यापार के चल रहे धंधे पर छापेमारी करके पांच महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। थाना सी.टी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोन्याना रोड स्थित घर पर छापेमारी की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद जब पुलिस ने छापेमारी की तो पांच महिलाओं और दो व्यक्तियों को ऐतराज़योग्य हालात में गिरफ्तार किया गया, जबकि इस अड्डे को चलाने वाली महिला फ़रार हो गई। थाना सी.टी. के एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत कौर नाम की महिला घर में देह व्यापार का धंधा चला रही है, जिस के आधार पर छापेमारी की गई तो अमरजीत कौर मौके पर फ़रार हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंधी मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई।