माँ ने तांत्रिक को सौपी नाबालिक बेटी, तांत्रिक बार-बार करता रहा रेप
चंडीगढ़
हरियाणा के यमुनानगर में एक तांत्रिक ने नाबालिग से कई बार रेप करने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह हैं कि हर बार नाबालिग की मां और मौसी खुद अंधविश्वास में डूबकर रात के समय बेटी को तांत्रिक के पास भेजती थीं। तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक लंबे समय तक बच्ची के साथ रेप करता रहा।
बच्ची अपनी मां को आप-बीती सुनाती रही लेकिन मां और मौसी को यह गलत नहीं लगा, इस घिनौनी करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब यह बात बच्ची के पिता को पता चली। वही इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर तांत्रिक और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बता दें कि बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। मां ने अल्ट्रासाउंड करवाया जहां उसकी रिपोर्ट में पथरी बताई गई। जब इस बारे में बच्ची की मौसी को पता चला तो उसने अपनी बहन को एक तांत्रिक के बारे मे बताया, जिसका नाम सतीश है। और वह इस बीमारी की दवाई भी देता है। फिर मां और मौसी बच्ची को लेकर सतीश के पास गई, जहां सतीश इलाज करने के बहाने बच्ची के साथ बार-बार रेप करता रहा।