सिविल लाइन क्षेत्र में मिली ड्राईवर गोवर्धन की लाश,,
क्या सिविल लाइंस पुलिस लगी है इस मामले को रफादफा करने और इसे दुर्घटना की शक्ल देने में ?
बिलासपुर :
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है मृतक युवक का नाम केजू उर्फ गोवर्धन यादव है।जो तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोछ का निवासी है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष था जो हाल मुकाम सरकंडा के जोरा पारा मे निवास करता था और वह बरसय्या होजियरी के यहां ड्राइवर का काम करता था। मृतक के शरीर में चोट के निशान थे। वही मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। आपको बता दें इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने भी सामने आया है।
जिसमे मृतक युवक चार पहिया वाहन एम जी हेक्टर से उतर कर भागते हुए बगल के नाले में गिरते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद युवक के साथ क्या हुआ, उसकी मौत कैसे हुई इस पर जांच चल रही है। पर सवाल ये है की आखिर कार में ऐसा क्या हुआ की युवक कार से उतर कर भागने लगा, क्या उसे अपनी जान का खतरा था, मृत युवक की लाश नाले में मिली है। जिसके सर और शरीर में चोट के निशान है। क्या गाड़ी के अंदर उसके साथ मारपीट किया गया था और गाड़ी अमेरी फाटक के पहले रोक कर उसे गाड़ी से जबरदस्ती धक्का देकर उतारा गया और वह उतर कर गाडी के सामने से होते हुए सीधे नाले में जा गिरा कहीं उसे नाले में धक्का तो नहीं दे दिया गया ।बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा की युवक की हत्या हुई है या वो हादसे का शिकार हुआ है। कार में ओ चार कौन लोग बैठे थे, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की थी। आखिर क्यों युवक कार से उतर कर भागने लगा। और नाले में गिरने के बाद वो जो कार में बैठे हुए थे ओ लोग उसे बचाने और नाले से निकालने क्यो उसके पास नहीं गये। और वहां से वापस चलें गये और 20मिनट बाद पुनः वापस आ गये और साथ में एक स्कार्पियो गाड़ी को लेकर आयें और उसमें जो लोग आये वो लोग उसे नाले से निकाल कर हास्पिटल लेकर गये आखिर पुरा का पुरा माजरा संदिग्ध नजर आ रहा है। कहीं यह भी तो दूसरा गौरांग बोबडे जैसा मामला तो नहीं है।अब इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही होगा।