प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर एस एल आदिले पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
रायपुर :
छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक शर्मशार मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले के ऊपर अनुसूचित वर्ग की युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ आदिले ने अपने साथ घर ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
युवती ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी है। जानकारी के मुताबिक कांकेर निवासी युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती का कहना है कि उसने नौकरी के लिए डॉ. आदिले से मदद मांगी और फिर बातचीत शुरू हो गई।
नौकरी के संबंध में बातचीत के लिए अपने घर ले गए
युवती ने शिकायत में कहा है कि जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। यहां रिजल्ट को लेकर डॉ. आदिले से संपर्क किया। आरोप है कि इसके बाद डॉ. आदिले उससे मिलने पहुंच गया और नौकरी के संबंध में बातचीत करनी है कहकर घर ले गया। वहां धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया। एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा कि शिकायत को महिला थाने परीक्षण के लिए भेजा गया है।