चौकी प्रभारी की सक्रियता से पकड़ाया 150 लीटर महुआ शराब ,3 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद

चौकी प्रभारी बुंदेली का चार्ज लेते ही विकास शर्मा को सूचना मिली रही थी कि ग्राम लीलेसर मशान जंगल में कुछ लोग महुआ शराब की भट्टी लगाकर ओडिशा और महासमुन्द में सप्लाई कर रहे है ,इस सूचना पर चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने अपनी टीम लगाकर जंगल के अंदर उस भट्टी वाली जगह का पता लगाना प्रारम्भ किया मुखबीरों और लगी हुई टीम ने बताया कि हाथ भट्टी लगाने वाले अपना वाचर रखते हैं और नए आदमी के आने पर तुरंत जंगल के अंदर सूचना दे देते है जिससे महुवा शराब बनाने वाले लोग भाग जाते हैं ,और रात में भट्टी चढ़ाते है और सुबह सुबह उतार लेते हैं , रात में जंगल मे जरा से भी आहट होने पर भाग जाते हैं ,घने जंगल मे रात में उनके बनाने वाली जगह तक पहुचना बहुत बड़ी चुनौती थी ,टीम से सुझबुझ से पहले वाचर को पकड़ लिया और वाचर की सहायता से भट्टी बनाने वाले जगह तक पहुँच कर तीन लोगों को बालकुमार पिता जी नंदी राम बरिहा उम्र 26 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना ,अक्षय कुमार पिता नन्दी राम बरिहा उम्र 23 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना , रतन खड़िया पिता शिवलाल खड़िया उम्र 26 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना को पकड़कर उनके पास से लगभग 150 लीटर महुवा शराब कीमती तीस हजार रुपये जप्त कर आबकारी अधनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ,इस कार्यवाही से ओडिशा बार्डर और बुंदेली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले हड़कंप मचा हुआ है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर और अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में निरीक्षक कमला पुसाम थाना प्रभारी तेंदुकोना बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक विजय मिश्रा ,प्रधान आरक्षक महेश डहरिया ,आरक्षक द्रोण सत्यम ,युवराज ठाकुर ,आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed