चौकी प्रभारी एसडीएम पर भारी!!
सब्जी विक्रेता को फेरी लगाकर सब्जी बेचने का दिया अनुमति पत्र
बिलासपुर
कोरोना काल में लोगों को अनुमति पत्र जारी करने का कार्य मुंगेली पथरिया का साकेत चौकी प्रभारी कर रहा है जबकि अनुमति पत्र देने का अधिकार एसडीएम को है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकेत चौकी प्रभारी ने एक सब्जी विक्रेता सुभाष नवरंग को बिलासपुर से सब्जी लाकर वहां फेरी लगाकर सब्जी बेचने का बकायदा अनुमति प्रमाण पत्र जारी किया है। अनुमति पत्र में सील सहित हस्ताक्षर भी है
अनुमति पत्र में कहा गया है है कि सुभाष नवरंग जो ग्राम परसिया थाना चौकी क्षेत्र साकेत का निवासी है ,जिसेबिलासपुर से सब्जी खरीदकर वहां लाने और ऑटो क्रमांकcg 10×3325 में फेरी लगाकर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है,प्रमाण पत्र में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल में शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हिदायत देने का भी उल्लेख किया गया है।
अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शासन ने चौकी प्रभारियों को इस तरह अनुमति पत्र जारी करने के अधिकार दे दिए है?प्रमाण पत्र देने नदेने का निर्णय एसडीएम करते है,अब तो चौकी प्रभारी पावर फूल नजर आने लगे हैं।