अवैध रूप से रेत की चोरी कर रहे पांच ट्रैक्टर संचालक तथा एक डीजल चोर पर मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई
बारिश के समय पर रेत खनन पर राज्य शासन ने लगाया है रोक

बिलासपुर

अवैध रूप से रेत खनन कर राज्य शासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहे थे ट्रैक्टर संचालक

सूचना मिलते ही अवैध रूप से रेत भर रहे 5 ट्रेक्टर को मौके से मस्तूरी पुलिस ने जप्त किया

दूसरी घटना में एक व्यक्ति द्वारा टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था

चुराए हुए 20 लीटर डीजल व चोरी में प्रयुक्त पाइप के साथ आरोपी गिरफ्तार

*दोनों प्रकरण में कुल 5 ट्रेक्टर 20 लीटर डीजल जप्त वह एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी के दो अलग-अलग प्रकरण में मस्तूरी पुलिस ने कार्रवाई किया। एक प्रकरण में मसूरी पुलिस को सूचना मिली थी कि दर्रीघाट स्थित ब्रिज के नीचे अरपा नदी पर कुछ लोग ट्रैक्टर में रेत भरकर रेत की चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल को सूचना से अवगत करा कर प्रकरण में उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम को आता देखकर रेत की चोरी कर रहे *ट्रैक्टर संचालक अपने ट्रैक्टर को नदी के घाट पर ही छोड़ कर भाग निकले*। मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त समस्त *05ट्रैक्टरों को जप्त किया गया* तथा सभी वाहनों को टो करा कर थाने परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया। बारिश के समय में रेत घाट से रेट परिवहन बंद होने पर अवैध रूप से रेत के चोरी करने वाले आरोपी सक्रिय हो गए हैं। अवैध रूप से रेत की खनन में प्रयुक्त समस्त ट्रैक्टरों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 में जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए खनिज शाखा को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इसी तरह दूसरे मामले में मस्तूरी की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी इस दौरान जयराम नगर भनेशर रोड में एक व्यक्ति द्वारा *डीजल टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था*। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर चोर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम कुबेर यादव पिता चंद्रिका प्रसाद यादव बताया तथा डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया प्रकरण में भी अपराध क्रमांक 298/2020 धारा 379 भारतीय दंड संहिता कायम कर तथा चोरी की गई 20 लीटर डीजल जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed