Corona breaking:प्रदेश मे अभी-अभी 85 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,, स्वास्थ विभाग का रिवाइज्ड मेडिकल बुलेटिन जारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वही इस गंभीर बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में इस बीमारी से आज कुल 4 मौतें हुई हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. देर शाम तक संक्रमण के 229 मामले सामने आए थे, इसके कुछ घंटे बाद देर रात में 85 नए प्रकरण सामने आने की बात कही जा रही है, जिसके बाद मरीजों की संख्या 314 के आंकड़े तक पहुंच गई है.
पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से 98, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदा बाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर 09, कोडागांव से 04, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ व बस्तर से 3-3, धमतरी से 2, कबीरधाम कोरबा व सरगुजा से एक-एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद देर रात पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से 37, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 09, जांजगीर चांपा से 07, बलौदा बाजार से 04, कोरबा-सरगुजा से 03, महासमुंद बलरामपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.
कहां, कितनी मौते
दुर्ग – 8
राजनांदगांव – 3
रायपुर – 22
धमतरी- 1
बलौदा बाजार -2
महासमुंद- 1
बिलासपुर – 3
रायगढ़ – 2
जांजगीर चांपा -2
सरगुजा -1
कोरिया -1
सूरजपुर – 1
बस्तर – 1
अन्य-2
कहां, कितने संक्रमित
दुर्ग – 345
राजनांदगांव – 198
बालोद-11
बेमेतरा – 19
कबीरधाम – 45
रायपुर – 1407
धमतरी- 5
बलौदा बाजार -65
महासमुंद- 17
गरियाबंद – 27
बिलासपुर – 183
रायगढ़ – 53
कोरबा – 52
जांजगीर चांपा -52
मुंगेली- 18
गौरेला, पेंड्रा मरवाही- 4
सरगुजा -37
कोरिया – 12
सूरजपुर – 13
बलरामपुर – 22
जशपुर – 23
बस्तर – 86
कोंडागाव- 31
दंतेवाड़ा – 9
सुकमा – 45
कांकेर – 55
नारायणपुर – 22
बीजापुर -59
अन्य- 1