Breaking:पीसीसी चीफ के छोटे भाई, बहू और भतीजे को हुआ कोरोना, पीएसओ व ड्राइवर भी पॉजिटिव
रायपुर
अभी-अभी कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बंगले में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोहन मरकाम के छोटे भाई, बहू और भतीजे को कोरोना हुआ है. पीसीसी चीफ के पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बंगला अब कन्टेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है. इधर कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से सारे वीआईपी बंगलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत सभी मंत्रियों और वीआईपी बंगलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. फ़िलहाल वीआईपी बंगलों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दिया गया है।