कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आज अभी 277 कोरोना मरीज मिले, रायपुर- 138 नए मरीज,स्वास्थ विभाग ने पुष्टि की
रायपुर
प्रदेश में मंगलवार को 277 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 267 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि दुर्ग निवासी महिला जो कैंसर से पीड़ित थी, वह 26 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई और आज 28 जुलाई को उसकी मौत हो गई। बताया गया कि आज मिले 277 मरीजों में रायपुर से 138, राजनांगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर और बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ और बलौदाबाजार से 8-8, सरगुजा और गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा और मुंगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर, दंतेवाड़ा से 3-3, कांकेर से 2, जांजगीर चांपा से 1 मरीज मिला है।
मंगलवार को प्रदेश में 306 संक्रमित…
बुधवार को प्रदेश में 277 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वही देर रात फिर से 29 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2800 के आंकड़े को पार कर गई है. पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से 138, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 20, बिलासपुर- बस्तर 18, नारायणपुर से 11, रायगढ़- बलौदा बाजार से 8-8, सरगुजा व गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा व मुंगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर, दंतेवाड़ा से 3, कांकेर से 2 व जांजगीर चांपा से एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, वही देर रात मिले मरीजों में रायपुर से 20, महासमुंद व कोरिया से 3-3, सूरजपुर से 2, दुर्ग से 1 शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.
कहां, कितने संक्रमित
दुर्ग – 330
राजनांदगांव – 120
बालोद-11
बेमेतरा – 19
कबीरधाम – 47
रायपुर – 1381
धमतरी- 3
बलौदा बाजार -50
महासमुंद- 14
गरियाबंद – 29
बिलासपुर – 174
रायगढ़ – 54
कोरबा – 50
जांजगीर चांपा -45
मुंगेली- 32
गौरेला, पेंड्रा मरवाही- 5
सरगुजा -61
कोरिया – 13
सूरजपुर – 4
बलरामपुर – 21
जशपुर – 24
बस्तर – 87
कोंडागाव- 27
दंतेवाड़ा – 11
सुकमा – 45
कांकेर – 55
नारायणपुर – 29
बीजापुर -59
अन्य- 1