बिलासपुर हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर युवको ने कर दिया चाकू से हमला,अपराधियो के हौसले बुलंद

बिलासपुर-15/06/2020

शनिवार की रात स्कूटी में सवार दस्तावेज लेखक ने सड़क में खड़े युवकों हार्न बजाते हुए को हटने कहा। इस पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। घायल दस्तावेज लेखक की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार सरकंडा के बंधवापारा निवासी रोहित गाडे पिता रामाराव (31 वर्ष) रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक है। शनिवार की रात करीब 11 बजे वह सिगरेट लेने के लिए निकला था। रात में वह स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी अरविंद नगर स्थित शहीद अविनाश शर्मा गार्डन के पास बीच सड़क में मनीष यादव, दीपक कबाड़ी व उसके आधा दर्जन साथी खड़े थे। रोहित ने हार्न बजाया तब भी युवक खड़े थे। इस पर उन्होंने युवकों को साइड में खड़े होने की बात कही। यह सुनकर युवक भड़क गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान चाकू व धारदार हथियार से रोहित पर हमला कर दिया। किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई। फिर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ धारा 294, 307, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed