Corona breaking:प्रदेश में आज 243 कोरोना के नए मरीज मिले, स्वास्थ विभाग ने पुष्टि की,कहाँ कितने मिले देखें
छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना ने कहर बरपाया है,जिससे प्रदेश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है,वही प्रदेश में आज न्यायधानी बिलासपुर सबसे अधिक रहा बिलासपुर में सबसे अधिक आज 64 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
विभिन्न जिले में आज 243 नए मरीजो की पुष्टि हुई हैं,जिनमे बिलासपुर से 64,कांकेर से 45,रायपुर से 25,बीजापुर व दुर्ग से 18-18,बस्तर व जांजगीर से 11-11,नारायणपुर व रायगढ़ से 07-07,कोरिया से 06,सुकमा व सरगुजा से 04-04,बेमेतरा,कबीरधाम,कोंडागाव व दंतेवाड़ा से 03-03,धमतरी,बलौदाबाजार,जशपुर व अन्य राज्य से 02-02,राजनादगांव,कोरबा, व बलरामपुर से 01-01 नए मरीजो की पुष्टि हुई है,वही 146 मरीज आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है,वही अब प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 5246 हो चुका है,जिसमे से 3658 मरीज अब तक स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए है,जिसके बाद एक्टिव मरीजो की संख्या अब 1564 हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आज मरीजों में अधिकतर मरीज मस्तूरी क्षेत्र के बताए जा रहे है,बताया जा रहा है कि आज मिले मरीजो मे मस्तूरी क्षेत्र से 39,बिल्हा से 13,वही जूनी लाइन,सरकंडा के इस देवनंदन नगर सहित नूतन चौक के पास 08 सहित शहरी क्षेत्रों से 10 नए मामले मिले है।