[t4b-ticker]

पति की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में विभागिय जांच पर पत्नी ने खड़ा किए सवाल?

सूरजपुर :
 सूरजपुर-सरगुजा संभाग मे बहुचर्चित मामला पुलिस हिरासत मे पंकज बेक की मौत के मामले मे विभागिय जांच मे बयान देने सूरजपुर पहुचे मृतक की पत्नी रानू बेग सहित इमरान ने पुलिस के विभागिय जांच पर सवाल खडे किये, पुलिस अधिक्षक को दिये आवेदन मे मृतक की पत्नी व गवाह ने बताया कि पुलिस की विभागिय जांच ना होकर मनमानी जांच कर रही है।
नोटिस मिलने पर नियत तिथि पर उपस्थित हुये तो वही पहले से मौजुद इस मामले के आरोपी वहा बैठे मिले जो उन्हे बयान देते समय उन्हे आंख दिखाकर डराया गया यहा तक कि आरोपी विनित दुबे ने उनसे बहस कर टोकाटाकी तक कर डाले और कम्प्यूटर आपरेटर को अपने पक्ष मे ही लिखने को बोला रहा था, जिससे से भयभित और स्तब्ध है। उन्होने ने बताया कि पहले भी आरोपियो द्वारा विभिन्न माध्यमो से मुझे और मेरा साथ देने वालो को डराया धमकाया जा रहा था और विभागिय जांच मे फिर से पुनवृति हो गई जिससे वे डरी सहमी हुई है, स्व0 पंकज बेग की पत्नी रानू बेग ने इस संपूर्ण मामले मे उचित कार्यवाही करने के साथ लिखित मे बयान देने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि जून 2019 को कथित चोरी के मामले मे पंकज बेग को पुलिस हिरासत मे लिया गया था, पुलिस हिरासत के दौरान बर्बरता के साथ मारपीट किया गया था, उसके दुसरे दिन उसकी संदिग्ध परिस्थिति मे फासी से लटका शव मिला। बरहाल अपराधी पुलिस की जांच उसी खुद का विभाग विभाग कर रहा है तो वही आज भी पिडित पक्ष न्याय की आस लगाये दरदर भटक रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed