Corona breaking: प्रदेश में आज 215 कोरोना के नए मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना ने कहर बरपाया है,आज दिन भर में प्रदेश में 215 नये कोरोना मरीज मिले हैं,राजधानी रायपुर में सबसे अधिक आज 106 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
विभिन्न जिले में आज 215 नए मरीजो की पुष्टि हुई हैं, जिनमे रायपुर से 106,दुर्ग से 23,राजनांदगाँव से 18,बिलासपुर व सरगुजा से 17-17,बालोद से 08,जांजगीर-चाँपा से 07,गरियाबंद से 05,जशपुर से 04,रायगढ़ व मुंगेली से 03-03,दंतेवाड़ा से 02,बलौदा बाजार व धमतरी से 01-01 नए मरीजो की पुष्टि हुई है,वही 61 मरीज आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है,वही आज 3 मरीजो की मृत्यु हुई है, वही अब प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 4976 हो चुका है,जिसमे से 3512 मरीज अब तक स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए है।