Corona breaking:रायपुर में आज 84 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है,पत्रकार, डीएसपी सहित प्रिंसिपल संक्रमित…
CMHO रायपुर ने पुष्टि की
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ़्तार लगातार तेज होती जा रही है। वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रायपुर में आज फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। राजधानी में आज 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
रायपुर CMHO डॉ. मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है। आज मिले नए केस में एक ही परिवार के 18 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, न्यू शांतिनगर, अवंति विहार, मंगल बाजार से सर्वाधिक मरीज़ मिले हैं. इसके अलावा आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, बड़े उरला अभनपुर और धरसींवा से सामने आए हैं.
आज मिले संक्रमित मरीजों में दो पत्रकार, प्रशिक्षु डीएसपी, इंद्रावती कर्मचारी, प्रिंसिपल, छात्र, गृहिणी कोरोना के चपेट में आए हैं. राजधानी के बड़े कपड़ा दुकान के कर्मचारी भी संक्रमित पाये गए हैं. न्यू शांतिनगर में एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हुए हैं.