Corona breaking; प्रदेश में आज 184 कोरोना के नए मरीज मिले, मेडिकल बुलेटिन जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना फुल ऑन है,प्रदेश में आज अभी तक कोरोना के 184 नये मरीज सामने आये हैं,राजधानी रायपुर में कोरोना के आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं,स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में आज एक साथ 87 नये कोरोना मरीज मिले हैं,प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 4265 पहुंच गयी है,प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1044 हो गया है,वहीं आज कुल 49 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
आज कुल 184 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 87, राजनांदगांव से 26 , दुर्ग से 25, मुंगेली से 09 , गरियाबंद से 06, धमतरी से 07, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04 ,बिलासपुर से 03 , बलौदाबाजार से 02, बालोद , महासमुंद, रायगढ़ , जांजगीर-चांपा ,सरगुजा,कोरिया,जशपुर, नारायणपुर व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 01-01