बिलासपुर सिविल लाइन्स थाना सील,दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर के सिविल लाइन्स थाने में दुष्कर्म के आरोप में तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया, मुल्जिम जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही हड़कंप मच गया। गिरफ्तार आरोपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही हड़कंप मच गया । वहीं थाना परिसर को खाली कराया गया। मुलजिम के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों की जांच की जा रही है।
कोरोना पॉजिटिव मुलजिम कर्नाटका के मैसूर का रहने वाला है। वह सिविल लाइन थाना इलाके में दुष्कर्म के आरोप में वांछित था। आरोपी को पुलिस 4 जुलाई को गिरफ्तार कर थाने लाई थी तथा एक जुलाई को उसकी कोरोना की जांच के लिए सैंपलिग करवाई गई थी। थाना अधिकारी सरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि मुलजिम के संपर्क में आए एक अधिकारी और तीन कांस्टेबल सहित अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी।
दूसरा थाना, जहां मिला कोरोना पॉजिटिव : बिलासपुर में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद यह दूसरा थाना है, जहां कोरोना के मरीज आरोपी और पुलिसकर्मी ही निकले। इससे पहले पचपेड़ी थाना एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बीस पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटीन किया गया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आरोपी से कोरोना का संक्रमण पुलिस वालों, किसी प्रार्थी या अन्य किसी को फैलता है तो बिलासपुर के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की पहचान करने व उन्हें क्वॉरेंटाइन करने में जुटा हुआ है.