Breaking:TI समेत 8 जवानों की मौत, हिस्ट्रीशीटर के घर रेड करने गई पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग, कई जवान जख्मी 3 SI भी शहीद

कानपुर

देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ में थाने का टीआई समेत 8 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। शहीदों में 3 सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

कानपुर में विकास दूबे ने अपने घर के पास इसी जेसीबी को रास्ते में लगाकर पुलिस को रोका और छत से उन पर फायरिंग की।

हमले में पुलिस के कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पार्टी इलाके के कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी।
कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ के बाद कन्नौज की पुलिस हाई अलर्ट पर। जिलेभर की पुलिस अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग में जुटी। जीटी रोड से निकलने वाले हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही निगाह। गुजरने वाली सभी गाड़ियों की हो रही चेकिंग।

ये पुलिसकर्मी हुए शहीद : 

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

-घर के अंदर और छतों से गोलियां चलाई गईं।
बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विकास और उसके 8, 10 साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
 करीब साढ़े 12 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed