[t4b-ticker]

कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में देर रात 34 नए कोरोना मरीज मिले

रायपुर

34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।जिला दुर्ग से 21, बलौदाबाजार से 08,रायपुर से 05 संक्रमित मिला है।

दुर्ग जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। इसका मतलब है कि कोरोना की सैंपल रिपोर्ट एकसाथ भारी संख्या पॉजिटिव आई है। देर रात को जारी रिपोर्ट में दुर्ग जिले से ही 21 नए मरीज है। जबकि दोपहर में ही 9 मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन कर चुका है। आज की तारीख में कोरोना के 30 मरीजों की पुष्टि हो गई है। 21 नए मरीजों की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर हो गई है। अब इन मरीजों को कोविड-19 अस्पताल व कुछेक को एम्स शिफ्ट करने की तैयारी भी चल रही है। 
जानकारी के मुताबिक, देर रात बीएसएफ के 9 जवान, नंदिनी थाने के 3 पुलिस कर्मी और स्पर्श हॉस्पिटल के दो मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शेष मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं।
इधर आज ही राजनांदगांव में कोरोना को लेकर जो रिपोर्ट आई है वो चौंकाने वाली है। राजनांदगांव जिला कलेक्टोरेट तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। राजनांदगांव के अपर कलेक्टर ओंकार यदु के स्टेनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed