मनरेगा में कार्यरत मजदुर की तबियत अचानक बिगड़ी,अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे हुई मौत,विधायक घर पहुचकर परिवार वालो से मिलकर हालचाल जाना
मो.अकील क़ुरैशी ब्यूरो हेड राजनंदगांव समाचार विला
छुरिया:- विकासखंड के ग्राम पंचायत ग्राम बम्हनी में मनरेगा कार्य मे कार्यरत मजदुर बाबू राम की तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में लोगो की मदद से तत्काल छुरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।इसकी खबर जैसे ही क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू को लगी वे तुरंत दाल बल के साथ हॉस्पिटल में पहुचकर bmo प्रभारी पासी से चर्चा घटना का विवरण लिया तो विधायक को डॉक्टरों की कमी और अचे किस्म की दवाइयों का अभाव होना बताया गया जिस पर वही से तत्काल स्वास्थ मंत्री टी.एस. बाबा से चर्चा कर बात रखी जिस पर मंत्री जी ने इन दोनों कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने का आस्वासन दिया,जिसके बाद विधायक वहा मौजूद साथी पार्षद राधे ठाकुर,सरपंच संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू के साथ घर पहुचकर और कार्यकर्ताओ के साथ घर पहुचकर परिवार जनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
आपको बतादे छुरिया हॉस्पिटल में नेतागिरी के चलते आये दिन विवाद होने से यहाँ अच्छे डॉक्टर एना पसंद नही करते और बड़ी बड़ी अच्छी दवाइया कहा जाती है पता ही नही चलता और कई लोग मनमानी करते है इसकी शिकायत आये दिन मिलते रहती है जिसकी जांच अगर विधायक के द्वारा बारीकी से करवाई जाए तो यह बड़ा घोटाला का परदा फ़ास होगा।
बहरहाल इस मौत से सहमा परिवार मौत मिट्टी कर परिवार के अन्य सदस्यों के भरण पोषण की सताने लगेगी जिस ओर जनप्रतिनिधियो ध्यान देना होगा।