नचनिया थानेदार यातायात के प्रभार को नहीं सम्हाल पाए, हुआ तबादला

अंबिकापुर:
छत्तीसगढ़ में स्थित सरगुजा जिला बहुचर्चित मामले पंकज बेक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सुर्खियों में आया तभी से लगातार एक से बढ़कर एक कारनामे करने में मशगुल हो गया, उसी क्रम में सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग में हुई बड़ी त्रुटियों के बावजूद खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह को पृथक कर लूंड्रा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापना की गई है। सूत्रों के हवाले यह पता चला है कि दिलबाग पुलिस अधीक्षक के बेहद करीबी मानेे जात हैं। वही लूंड्रा केेेे वर्तमान थाना प्रभारी को यातायात का कमान दिया गया है।
खैर दिलबाग सिंह को नचनिया थानेदार की संज्ञा इसलिए दी गई है, क्योंकि इनके टिक-टॉक के वीडियो बड़े मशहूर हैं, यदि आपने नहीं देखा है तो अवश्य देखें, यह तो हो गए छोटे मामले, इनकी पुरानी गतिविधियों पर प्रकाश डाले तो इनके सर्विस रिवाल्वर से एक ग्रामीण के मौत का मामला अभी न्यायालय में लंबित है। यह मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत मनोहरपुर का है, जिसके परिणाम का इंतजार बेसब्री से ग्रामीण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed