Video:- देशी रिवाल्वर के साथ आईईडी बनाने के लिए रखी थी सामग्री, पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में किया बरामद…
मल्कानगिरी
ओडिशा पुलिस और बीएसएफ बटालियन 09 की यूनिट ने संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा रखे गए क्लेमोर माइन, देशी रिवाल्वर के अलावा अन्य हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया है. इन हथियारों का इस्तेमाल आईईडी तैयार कर सुरक्षा बल अथवा नागरिकों के खिलाफ किया जाना था.
ओडिशा पुलिस और बीएसएफ बटालियन 09 की यूनिट ने जोदाम्बो थाना क्षेत्रान्तर्गत मुकुदीपल्ली, गुरासेती, बिजींग, जामप्लुरु, पारलुबंधा गांव में संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गए हथियार बरामद किए गए, जिसमें एक देशी रिवाल्वर, एक क्लेमोर माइन, कोडेक्स वायर, बारुद, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कैमरा फ्लैस, जीपीएस पाउच और माओवादी साहित्य बरामद किया गया।