Video:-छत्तीसगढ़ ड्रग्स मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 15 सप्लायरों की हो चुकी हैं गिरफ्तारी
रायपुर
ड्रग्स सप्लाई मामले में रायपुर पुलिस को एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. आरोपी के पास से 10 ग्राम ड्रग्स भी बरामद हुआ है. इस तरह अब तक ड्रग्स मामले में 15 सप्लायरों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सिटी कोतवाली सीएसपी (आईपीएस) अंकिता शर्मा के मुताबिक ड्रग्स मामले की जांच आगे बढ़ाई गई, जिसके बाद आज एक और पैडलर रॉयडॉन बेथेनो को गिरफ्तार किया गया. अब तक मामले में कुल 15 गिरफ्तारी की जा चुकी है. रॉयडॉन बेथेनो ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था और ओडिशा भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपी को ट्रेस कर आजाद चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. Also Read – छत्तीसगढ़ में आज 2360 नए कोरोना मरीज…रायपुर के 209 मरीज भी शामिल पुलिस ने बताया कि आरोपी विगत 03 वर्षो से रायपुर आना – जाना करता था तथा आरोपी रायगढ़ में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है जहां से छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं उडीसा में कारोबारी फैलाव है। आरोपी मूलतः मुम्बई का निवासी है। आरोपी रायपुर आने के बाद सर्वप्रथम मिन्हास उर्फ हनी एवं अभिषेक उर्फ डेविड के संपर्क में आया और उनसे आशीष राय व निकिता पांचाल की खरीदी-बिक्री करने लगा इसी दौरान आरोपी रायडेन बेथेलो की दोस्ती श्रेयांश झाबक, विकास, आशीष राय व निकिता पांचाल से हुई।
आरोपी लगातार गोवा जाकर एम.डी.एम.ए. लाता था तथा रायपुर में गिरफ्तार आरोपियों को बिक्री करता था तथा आरोपी ने आशीष राय व निकिता पांचाल को भी गोवा ले जाकर एम.डी.एम.ए. बिक्री करने वालों से मिलाया था। आरोपी रायडेन बेथेलो जब भी रायपुर आता था आशीष राय व निकिता पांचाल के साथ रूकता था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी रायडेन बेथेलो से भी इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के आधार पर इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सबके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स कारोबारियों के विरूद्ध अब तक की पहली व सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।