कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में शाम को मिले कोरोना 52 नए मरीज
कोरबा कोविड अपडेट
: कोरबा जिले आज फिर फुटा बम 39 नई केस मिली कोरोना संक्रमित,
शाम में आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे मिली संक्रमित, 22 पुरुष और 17 महिला शामिल है जिसमे
39 जर्वे के क्वाँरेटाईन सेंटर थे सक्रंमित कोरेन्टाईन थे श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं, वही मजदुर महाराष्ट्र, गुजरात,युपी से आया हुआ है
प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर,
संक्रमित के ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने की तैयारी किया जा रहा है।
छत्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 नए मरीजों की पहचान की गई है। बताया जा रहा है सभी होटल सॉलिटर में रुके थे।इनमें कालीबाड़ी से एक मरीज भी शामिल है। जिसकी पुष्टि DHO ने की है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी आज कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। CMO डॉ नवरत्न ने इसकी पुष्टि की है। वहीं रायगढ़ से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।