छत्तीसगढ़-पुलिस कि ओडिशा ब्रांड शराब पर जिले में लॉक डॉउन में सबसे बड़ी कार्यवाही
बियर के साथ अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
चार दिन तक मछुवारे कि वेशभूषा टीम दिन रात आरोपियों को ताकती रही तब पकड़ में आये
हजारो के शराब ,मोटरसाइकल के साथ 50 हजार कीमती सामान जप्त
महासमुंद
आज दिनांक को लॉक डॉउन पेट्रोलिंग के दौरान बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा को सूचना मिली की कुछ लोग महासमुंद जिला में लगे लॉक डॉउन के कारण शराब भट्टी बंद होने का फायदा उठाने ओडिशा से अवैध शराब लाकर अधिक किमत में छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बेचने की तैयारी में है उक्त सूचना पर चौकी बुन्देली से ओडिशा बार्डर पर लगे फिक्स पॉइंट पर लगे टीम को अलर्ट करते हुए ओडिशा से छत्तीसगढ़ सीमा पर आने वाले रास्तों पर ग्रामीण वेशभूषा में टीम को तैनात किया ,टीम मछुवारे बनकर जोंक नदी के पास आरोपियों कि रेकी कर रही थी उस टीम ने बताया दो युवक तेज रफ्तार से लीलेसर फिक्स पॉइंट जो ओडिशा सीमा से छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले कि सीमा में आने जाने वालों को चैक करने के लिए लगाया कि ओर आते दिखाई दिए ,जिसे लीलेसर नाका के पास लॉक डॉउन के समस्त नियमों का पालन करते हुए रोक कर नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपना नाम तामरस खड़िया पिता मंगल सिंग खड़िया उम्र 30 वर्ष ,दयानंद यादव पिता चमरू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दोनों ग्राम परसदा चौकी बुन्देली थाना तेंदुकोना बताया उनके पास रखे बोरी कि लॉक डॉउन के नियमानुसार तलाशी ली गई जिसमें पांच पेटी बियर किंग फिशर और हेवर्डस 50000 तथा 23 नग एम्पेरियल ब्लू ,मेकडवाल नंबर 1 अंग्रेजी शराब का क्वार्टर था ,पुलिस कि टीम ने उनसे लॉक डॉउन में परिवहन /यात्रा एवं पास रखे बियर और शराब के सम्बन्ध में वैधदस्तावेज प्रस्तुत करने कहा जिसमें उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपी ……के विरुद्ध धारा भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं आबकारी अधिनियम कि धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है ,टीम युवकों से पूछताछ कर रही थी उक्त शराब को कहां से और किसके लिए ला रहे थे ?
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लीतेश सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी विकास शर्मा
आरक्षक युवराज ठाकुर ,द्रोन सत्यम ,राकेश यादव, संजय ध्रुव गुणमनी साहु ,रेशम नेताम आदि द्वारा की गई है l