Video:महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1,62,00,000 ( एक करोड़ , बैसठ लाख ) रूपये कीमती अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ राजस्थान के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार,खाली कैरेटों के नीचे छिपाकर कर रहे थे गांजा का परिवहन

महासमुन्द

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने पूर्व के भांति जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन व अवैध शराब तस्करी कार्यवाही निर्देशित किया था । जिसके तहत् ओडिशा राज्य से होने वाली अवैध गांजा परिवहन को रोकने के लिए सरहदी थाना प्रभारियों को मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है । थाना कोमाखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर नाकाबंदी लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी दिनांक 25.09.2020 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध गांजा भर कर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम त्वरित रूप से अलर्ट कर संदिग्ध ट्रकों पर निगाह रखा गया , तभी ओडिशा की ओर से एक ट्रक वाहन क्रमांक RJ 02 GA 5686 आ रही थी । जिसे ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया । वाहन में दो व्यक्ति सवार थे । जिन्होने अपना नाम ( 1 ) खालिद पिता स्माईल उम्र 20 वर्ष सा . हैबदरा थाना गोपालगढ़ वार्ड नं . 32/204 जिला भरतपुर ( राजस्थान ) ( 2 ) साकिर हुसैन पिता सौकत अली उम्र 32 वर्ष सा . पाटा वार्ड नं . 02 थाना नौगावां तह . रामगढ़ जिला अलवर ( राजस्थान ) होना बताये । दोनों व्यक्तियों को वाहन से उतार कर तलाशी ली गई तो वाहन में खाली कैरेट दिखा कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके बीच में 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । आरोपियों को पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को भवानीपटना उड़ीसा से दिल्ली ले जाना बताये । आरोपियों के कब्जे से कुल 08 क्विंटल 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,62,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरपतार कर उनके विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति ० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू
एवं अनु 0 अधिकारी ( पु ) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरी . प्रदीप मिंज , सउनि कौशल साहू , सुशील शर्मा , प्रआर . नरेन्द्र साहू , आर . राजकुमार वर्मा , संतोष संवरा , इन्द्रजीत ठाकुर , सरफुद्दीन अंसारी , म.आर. नीरा यादव द्वारा की गई ।

 

गिरफ्तार आरोपी : 01. खालिद पिता स्माईल उम्र 20 वर्ष सा . राजस्थान हैबदरा थाना गोपालगढ़ वार्ड नं . 32/204 जिला भरतपुर ( RJ ) 02. साकिर हुसैन पिता सौकत अली उम्र 32 वर्ष सा . पाटा वार्ड नं . 02 थाना नौगावां तह . रामगढ़ जिला अलवर ( राजस्थान )

 

जप्त मशरूकाः 01. बोरियों में भरा हुआ 165 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा कुल 08 क्विंटल 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,62,00,000 रूपये । 02. एक ट्रक 10 चक्का क्रमांक RJ 02 GA 5686 कीमती 18,00,000 रूपये । 03.01 नग मोबाईल फोन कीमती 4000 रूपये । 04. नगदी रकम 3300 रूपये । कुल कीमती : – 1,80,07,300

You missed