Video:कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर ने ‘मन की बात’ कर.. पुलिस महकमे को हिला डाला
रायपुर। आपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी, रेडियो पर ‘मन की बात’ करते हुए सुना, देखा होगा। पीएम मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर अक्सर देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर देशवासियों को नया संदेश देते हैं, लेकिन 1 सितंबर 2020 के दिन छत्तीसगढ़ के एक कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर अपने मन की बात कही, और कोरोना काल में दिन-रात पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के दर्द को मुद्दा बनाकर अपने शब्दों में पिरो दिया।
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की, जिनकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। लेकिन इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है, और उनके द्वारा कही हर बात को पुलिसकर्मियों द्वारा दबी जबान से ही सही, लेकिन सही माना जा रहा है।
इंस्पेक्टर दिलबाग़ सिंह ने अपने इस वीडियो में पुलिस विभाग के अंदर चल रही एक अंदरूनी चोट को बाहर ला दिया। जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तानाशाही का जिक्र किया गया है।