पुलिसवाले के खिलाफ पुलिसवाले ने दर्ज की रिपोर्ट, अब जेल भी जाएगा दुष्कर्मी पुलिसवाला

कोरबा
 शादी करने का झांसा देकर एक युवती से 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने और बाद में शादी करने से मुकर जाने वाले शादीशुदा आरक्षक के विरुद्ध रामपुर चौकी में अनाचार का अपराध पंजीबद्ध हुआ है।
जानकारी के अनुसार रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोरकोमा का निवासी योगेश्वर पाल यादव 28 वर्ष जिला पुलिस बल में आरक्षक पदस्थ है। पुलिस लाइन में वह जिम ट्रेनर बतौर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। खरमोरा की एक युवती के साथ फेसबुक में जान पहचान बढ़ी और प्रेम संबंध को भी गति दी गई। हालांकि इस दौरान आरक्षक ने खुद के शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता होने की बात को छिपाए रखा। युवती के साथ पिछले 4 साल से वह पति बतौर पेश आते हुए शारीरिक संबंध बना रहा था और जल्द ही शादी करने की बात भी कहता रहा। इधर समय बीतता गया लेकिन आरक्षक ने शादी के वादे को भुला दिया तब युवती ने रामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी आरक्षक के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed