Video-न्यूज चैनल के पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला बलिया जिले का है जहां देर शाम बदमाशों ने न्यूज चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों की गोली के शिकार बने पत्रकार का नाम रतन सिंह है. पत्रकार की हत्या से हड़कंप मच गया है. घटना फेफना थाना क्षेत्र के फेफना कस्बे की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बता दें कि पिछले महीने भी प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधियों ने एक अखबार में काम करने वाले पत्रकार को उनकी बेटियों के सामने गोली मार दी थी. बुरी तरह घायल पत्रकार की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।