Corona breaking: प्रदेश में आज 916 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, रायपुर के 330 मरीज भी शामिल

रायपुर
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 916 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 04-04, बालोद से 01 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेत भर्ती प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 455106 (RTPCR . 331066 + TrueNat – 33439 + Rapid Antigen Kit – 90601 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 18501 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 11739 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 6594 मरीज सक्रिय हैं। बता दें कि विश्व में अब तक कुल 22213869 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 781677 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2096664 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हए है, कुल 686395 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 53866 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed