बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
विगत 10 माह से आरोपी फरार था,
महिला को शादी का झांसा देकर कर रहा था आरोपी दैहिक शोषण
बिलासपुर
दिनांक 28 नवंबर 2019 को महिला द्वारा थाना सरकंडा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि पीड़िता एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का कार्य करती थी उसी अस्पताल में आरोपी राजू सिन्हा भी आर्थो ओटी असिस्टेंट का कार्य करता था जो दोनों के मध्य पहचान होने पर आरोपी ने महिला को शादी करूंगा कहकर प्रलोभन दिया और पीड़िता के घर आकर रहने लगा लगभग चार-पांच साल आरोपी पीड़िता के साथ रहा और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया पीड़िता द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपी टाल देता था और मारपीट करने लगता था इसी दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो शादी के लिए कहने पर आरोपी पीड़िता को मारपीट फरार हो गया था पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376 417 323 भारतीय दंड विधान के तहत मामला आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी आरोपी लगभग 10 माह से फरार था किंतु पुलिस लगातार उसकी पतासाजी कर रही थी इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली आरोपी राजनांदगांव के साईं कृपा पताल में काम कर रहा है सूचना मिलने पर तत्काल राजनांदगांव टीम रवाना की गई एवं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी राजू सिन्हा पिता राजकुमार सिन्हा उम्र 27 साल पता पेंड्री तराई थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर धारा 376 ,417, 323 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया है
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक सेना एवं आरक्षक प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।