Video:नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में 

बिलासपुर

ग्राम सेवती थाना बिल्हा से आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को किया गया बरामद
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 9अगस्त 2020 नाबालिक लड़की के भाई द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 8 अगस्त 2020 को उसकी17 वर्षीय छोटी बहन जो कि नाबालिग है बिना बताए घर से कहीं चली गई है । नाबालिग लड़की के भाई द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त करने पर थाना सरकंडा में धारा 363 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का पता तलाश कर आरोपी की धरपकड़ करने तथा नाबालिग लड़की की बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी गई आरोपी एवं नाबालिग लड़की का लगातार पता तलास की जा रही थी किंतु आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था किन्तु पुलिस ने आरोपी एवं अपहृता की पता तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी आरोपी व अपहृता के पता तलाश दौरान ग्राम सेवती से आरोपी हरीश कुमार लहरें उर्फ बिल्ला पिता मुन्ना लहरें उम्र 20 साल साकिन चिल्हाटी नालापारा के पास सरकंडा बिलासपुर के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। महिला अधिकारी से नाबालिग लड़की का कथन कराया गया जो आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करना अपने कथन में बतायी आरोपी से पूछताछ करने पर भी आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 भारतीय दंड विधान की एवं पोक्सो एक्ट की धारा 3, 4 का सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक शारदा सिंह सुनीता अजगल्ले एवं आरक्षक आशीष राठौर ,सोनू पाल, प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह ,लगन खांडेकर ,देवेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed