कोरोना ब्रेकिंग: अभी-अभी 58 नए कोरोना मरीज मिले,आज कुल 486 मरीज मिले, स्वास्थ विभाग ने रिवाइज्ड बुलेटिन जारी

रायपुर :

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 486 नए मरीज मिले हैं। वहीं 189 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 15045 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4865 है। वहीं अब तक 10046 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 4 मौतों के साथ कुल 134 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इन जिलों से मिले इतने मरीज

रायपुर से 217, दुर्ग से 64 , बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 44 , राजनांदगाँव से 16, सरगुजा व कोंडागाँव से 14- 14, महासमुंद 13, सुकमा से 09, कबीरधाम कोरबा ,बलौदाबाजार से 07-07,कोरिया से 06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद ,सुरजपुर ,कांकेर व अन्य राज्य से 04-04,बेमेतरा से 03,बालोद,धमतरी, जांजगीर से 02 – 02,जसपुर से 8 , जांजगीर चाम्पा से 4 , बलरामपुर 01 मरीज मिले है ।

बिलासपुर जिले में आज 25..

कोरोना संक्रमण इन दिनों बिलासपुर में चरम सीमा पर है,शनिवार को भी 25 नए मरीज बिलासपुर में मिले हैं जिनमें नगर निगम सभापति व एक डॉक्टर भी शामिल है,आज पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है,इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी जा रही है 

आपको बता दें, कि दो दिन पहले 13 अगस्त को नगर निगम की सामान्य सभा में सभापति शेख नजीरुद्दीन, मेयर रामशरण यादव, 70 पार्षद, निगम अफसर, निगम कर्मचारी, कलेक्टर प्रतिनिधि, पत्रकार समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद सभी ने एक साथ स्वल्पाहार भी किया था . अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी में हड़कम्प मचा हुआ है|

शनिवार को जिले में मिले 20 नए संक्रमित मरीजो में तालापारा निवासी निगम सभापति के साथ इसी इलाके के एक 54 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा सकरी में रहने वाला 38 वर्षीय डॉक्टर और 27 वर्षीय किम्स की स्टाफ नर्स भी कोरोना की जद में आई है। बताया जा रहा है, कि डॉक्टर हाल ही में रूस से लौटा था, और एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन था। संक्रमित मरीजो में वीआईपी कॉलोनी शिव टॉकीज में रहने वाले 38 वर्षीय और बंधवापारा के 35 वर्षीय व्यक्ति, गोड़पारा सुभाष नगर के 68 साल के बुजुर्ग, नेचर सिटी के 23 वर्ष और 25 वर्षीय युवक, सिंधी कॉलोनी के 18 वर्ष, राजकिशोर नगर के 28 वर्ष और नूतन चौक में रहने वाला 25 साल के युवक भी संक्रमित मिले है। इसके अलावा गणेश नगर के 52-52 साल के मेल और फीमेल के साथ 25 साल का युवक भी कोरोना की गिरफ्त में आया है। साथ ही मध्यप्रदेश सतना से आए 55 साल का व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा के 45 और 25 वर्षीय सहित नयापारा में रहने वाले 30 साल के ग्रामीण के साथ कोटा ब्लॉक के रतनपुर में रहने वाली 28 साल की महिला भी संक्रमित हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed