Corona breaking: प्रदेश में अभी-अभी 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज,आज कुल 478 कोरोना मरीज मिले, स्वास्थ विभाग ने रिवाइज्ड मेडिकल बुलेटिन की जारी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में लगातार प्रयासों के बाद भी कोरोनावायरस पर नियंत्रण अब तक संभव नहीं हो पाया है,देखा जा रहा है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,गुरुवार को भी प्रदेश में 478 नए मरीजों की पहचान व 08 की मौत हुई है,आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14030 तक पहुंच गई है,लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सकते में है,
गुरुवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से सर्वाधिक 195 मरीज शामिल हैं, सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही आज फिर से 8 कोरोना प्रभावित लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 117 छू गया है।

दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है।
 
खुद SP ने इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया में एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। सोमवार को उनका सैंपल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज शाम पॉजेटिव आयी है।
 
इधर पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद एसपी अभिषेक पल्लव खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने लिखा है पत्नी और बेटे में मामूली लक्षण हैं। आपको बता दें कि एसपी अभिषेक पल्लव की पत्नी डा यशा जिला अस्पताल में स्कीन स्पेशलिस्ट है।

बिलासपुर में मिले 26
गुरुवार को जिले में 26 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,जिनमें 19 शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं और 3 मस्तूरी,1 रतनपुर,1 बिल्हा व 1 कोरबा का मरीज पॉजिटिव पाया गया है।
बिलासपुर में नगर निगम के बाद अब कोरोना की एंट्री आरटीओ दफ्तर में हुई है,गुरुवार को 35 वर्षीय कुदुदंड मीना बाजार निवासी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है,आज मिले मरीजों में आरटीओ अधिकारी के अलावा सिम्स हॉस्पिटल में काम करने वाली रेल्वे कालोनी निवासी 38 वर्षीय और चुचुहियापारा निवासी 39 वर्षीय नर्स सहित जिला कोविड हॉस्पिटल में काम करने वाली 36 वर्षीय नर्स शामिल है,यह सभी संक्रमित लोगो के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है,इसके अलावा कोरबा दीपका निवासी 29 वर्षीय अपोलो का कर्मचारी भी कोरोना के जद में आया है,तो वही तालापारा में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर भी संक्रमित मिला है,जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा किसी मामले को लेकर पकड़ा गया था,जिसके बाद उसकी जांच गुरुवार को सिम्स हॉस्पिटल में की गई,जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,साथ ही सरकंडा जैन मंदिर के पास रहने वाले 37 वर्षीय और प्रियदर्शनी नगर निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है,साथ ही चांटीडीह सरकंडा से 6,मगरपारा से 5, तालापारा से 1,कतियापारा से 1 मरीज की पहचान हुई है
तो वही आज ग्रामीण क्षेत्रों में कोटा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर से 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है,जो पूर्व में अपने पुत्र के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है,जो कि महामाया मंदिर का कर्मचारी था,इसके साथ मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धनिया के 20 वर्षीय युवक, मचखण्डा के 40 वर्षीय सहित टिकारी के 43 साल का ग्रामीण भी संक्रमित मिले है,वहीं बिल्हा क्षेत्र के लगरा से 14 साल की एक किशोरी संक्रमित मिली है। गुरुवार को आए इन सभी मरीजों में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed