लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाभोड़, 9 लोग गिरफ्तार लाखों रुपये, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य चीजें बरामद
दिल्ली
लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाभोड़ किया है। जिनके पास से लाखों रुपये, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार और बुधवार रात कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के एक फ्लैट और प्रतापदित्य रोड की एक बिल्डिंग में छापेमारी की। जहां से कॉल सेंटर चला रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मर्सिडीज गाड़ी भी बरामद हुई है। इसके साथ ही चार लाख रुपये मिले। कई लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त हुए हैं। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस तरह से काम करते थे। जांच में यह भी पता चला है कि ये लोग लोगों को फोन कर उनके बैंक अकाउंट डिटेल लेते थे और उनके खाते से रुपये उड़ा लेते थे। ये ना केवल भारत बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को भी ठगते थे।