[t4b-ticker]

Corona breaking:प्रदेश में अभी-अभी मिले 88 नए कोरोना मरीज मिले, आज कुल 483 मरीज मिले, रिवाइज्ड मेडिकल बुलेटिन जारी

रायपुर

प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में गुरुवार को 483 नए संक्रमितों की पहचान की गई और 217 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। वहीं इलाज के दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई,जिसके बाद अब मौत का आंकड़ा 77 पर पहुँच गया है,तो वही अब इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11020 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 8088 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2855 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 6 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गया है।

बिलासपुर जिले में आज 65
बिलासपुर जिले में आज 65 मरीजो की पुष्टि हुई है,स्वास्थ विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है,जानकारी के मुताबिक कुदुदंड मताचौरा में रहने वाली 45 वर्ष की महिला,ग्रीन गार्डन में।रहने वाले 38 वर्ष का पुरुष,महमंद शिवम विहार में रहने वाला 38 वर्ष का पुरुष,सिम्स की जूनियर डॉक्टर,यदुनंदन नगर में रहने वाला 52 वर्ष पुरुष,वही सरकंडा में रहने वाला 28वर्ष पुरुष,इसके साथ ही कोनीमें रहने वाली 35 वर्षीय महिला समेत आज 65 नए मरीज मिले है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed