Corona Breaking: प्रदेश में 30 नए कोरोना मरीज मिले
रायपुर:16/06/2020
बलौदाबाजार में आज 30 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बलौदाबाजार में नए संक्रमित मिलने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है. जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है, बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं.