दुष्कर्म का वीडियो बना किया ब्लैकमेल पीड़िता के घर फेंका बम,आरोपी गिरफ्तार
आरोपित दशरथ बर्मन को दुष्कर्म व बम फेंकने तथा याशीन शाह को विस्फोटक बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उमरिया
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच महीने से दुष्कर्म करने और महिला के घर पर बम फेंकने के आरोपित तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साढ़े सत्रह किलो जिलेटिन (विस्फोटक) के साथ एक अन्य आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया। चंदिया पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपित दशरथ बर्मन को दुष्कर्म व बम फेंकने तथा याशीन शाह को को जेल भेज दिया। आरोपित दशरथ बर्मन को दुष्कर्म व बम फेंकने तथा याशीन शाह को विस्फोटक बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने याशीन के घर छापा मार 141 नग जिलेटिन जब्त कीं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित दशरथ कैटरिंग का काम करता है, और वो उसके साथ काम करती है। वह लॉकडाउन के दौरान तीन दिन उसके घर में आकर भी रहा। इस दौरान उसने महिला से अवैध संबंध बनाकर उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में वह वीडियो वायरल करने और परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि दशरथ ने 31 जुलाई की रात घर में बम फेंका था। गनीमत रही कि इसमें उसे व उसके बच्चों को कुछ नहीं हुआ। इसके बाद ही महिला ने शिकायत दर्ज कराई।