Corona breaking: प्रदेश में आज मिले 230 कोरोना के नए मरीज,➡️स्वास्थ विभाग ने पुष्टि की➡️देखें कहाँ कितने मिले
राजधानी रायपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट,आज शाम तक अकेले रायपुर में मिले 132 नए मरीज,प्रदेश में 230 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए
रायपुर
प्रदेश में आज शाम 7.30 बजे तक 230 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, और यह संख्या रात तक बढ़ सकती है। राज्य शासन के अलग-अलग जिलों के आंकड़े राजधानी रायपुर के लिए आज भी भयानक हैं। रायपुर जिला में 132 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके बाद कोण्डागांव में 23, दुर्ग 19, राजनांदगांव 17, महासमुंद 9, कोरबा 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी जिलों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, और बस्तर में 4-4, बिलासपुर में 3, जांजगीर में 2, और गरियाबंद, सरगुजा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन जिलों से परे भी एक कोरोना पॉजिटिव का जिक्र है जिसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार की एक अन्य एजेंसी द्वारा जुटाए गए आंकड़े बताते हैं कि शाम 7.30 तक छत्तीसगढ़ में 216 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें कई अलग जिलों का जिक्र है जो कि इसी वक्त की राज्य सरकार की सूची में नहीं है। केंद्र की इस लिस्ट के मुताबिक- रायपुर जिले में 129, बिलासपुर 31, राजनांदगांव 23, महासमुंद 10, कोंडागांव 5, बलरामपुर 4, जांजगीर-चांपा, और मुंगेली 3-3, दुर्ग, गरियाबंद 2-2 और जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, और सरगुजा 1-1 पॉजिटिव मिले हैं।