Video:कलयुगी पुत्र ने चार लाख मुआवजा की लालच में मां की गला दबाकर हत्या
साक्ष्य छुपाने आग से जलाया, आरोपी गिरफ्तार
शिवरीनारायण थाना अंतर्गत गत मई माह में आग से जली वृद्ध की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी किन्तु पोस्टमार्टत रिपोर्ट में वृद्ध की मौत गला दबाकर किये जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच को सख्त कर दिया और वृद्ध महिला के पुत्र ने गला दबाकर अपनी मां की हत्या करना स्वीकार किया। इस पूरे अपराध के पीेछे जो बात पुत्र ने कही कि वह आकास्मिक मृत्यु पर 4 लाख का मुआवजा मिलने के लालच में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतिका गीता बाई बेवा राम कुमार राहिदास 360 साल साकिन खोखरी की आग से जलने पर दिनांक घटना 25-26 मई की दरम्यानी रात मृत हो जाने की रिपोर्ट दिनांक 27 मई को सूचक शिवप्रसाद पिता रामकुमार रोहिदास उग 20 साल साकिन खोखरी के द्वारा सूचना दर्ज करायी गयी थी जिसकी मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई थी जिसका शव पी.एम. सीएचसी शिवरीनारायण में कराया गया था पी.एम. रिपोर्ट महिला आक्टर अनीता पुत्र के द्वारा किया गया था जिसकी पी.एम.रिपोट दिनांक 27.07.2020 को प्राप्त हुई पी.एम.रिपोर्ट में दायर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाकर हत्या किया गया, बाद उपरांत आग से जलाया जाना पाया गया है जो प्रकरण में हत्या का अपराध पाये जाने से अपराध 207/2020 पारा 302 भादवि दिनांक 30.07.2020 को कायम किया गया है।
प्रकरण की विवेचना पर गवाहो एक मुखबीर को बताये अनुसार मृतिका के पुत्र शिव प्रसाद पर संदेह हुआ जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई जो अपने रेण्डम कथन में स्वीकार किया कि आकस्मिक मृत्यु से जो 04 लाख रूपये का मुआवजा मिलता है प्राप्त करने को लिये अपने माँ का गला दबाकर मारकर हत्या किया है। स्वीकार किया है। मृतिका को मृत्यु के तीसरे दिन से ही यह आरोपी बार-बार पी.एम रिपोर्ट मांगने थाने आता था उसी समय से उस पर शंका थी जिसे आज दिनांक 31.07.2020 के 14:30 बजे गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय से जेल वारंट तैयार होने पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एम.एल शर्मा , उपनिरी, नारायण राठौर, सउनि संतोष उपाध्याय, आर 0 461 स्याम भुषण राठौर आर 415 पुष्पेन्द्र सिंह राजपुत, आर 317 विकाश शर्मा 744 लखेश विश्वकर्मा, आर 57 यशवंत पाटले सैनिक 84 शिव शाहू का विशेष योगदान रहा।