बिलासपुर:कोनी में जुए का फड़, 10 जुआरियों से 33280 रुपए जब्त
बिलासपुर
कोनी पुलिस ने जलसो रोड बिरकोना में जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार कर फड़ से 33280 रुपए, 12 मोबाइल, एक सफेद गमछा,5 बाइक जब्त किया गया। पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से जुए का फड़ चलने की सूचना मिली। साइबर सेल की टीम ने फड़ पर जाकर दबिश दी। इस दौरान वहां से सभी को पकड़ लिया गया। लॉकडाउन के दौरान धारा 144 लगने के बाद भी एक साथ बैठकर जुआ खेलते पाए जाने पर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के साथ साथ धारा 188,269 के तहत कार्रवाई की। कोनी टीआई शीतल सिदार के अनुसार छापा मार दल में साइबर सेल से एएसआई हेमंत आदित्य सहित तरूण केसरवानी,विकास यादव व अन्य शामिल थे।