Breaking:इस बार नहीं होगी ईद की नमाज़, लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाया जाएगा त्यौहार, बैठक में लिया गया फैसला
रायपुर
राजधानी रायपुर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई. प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर बैठक में चर्चा करते हुए तय किया गया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद-ए-अजहा का त्यौहार सादगी से मनाया जाएगा. किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने प्रदेश के सभी मस्जिदों, ईदगाह, मदरसों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किया हैं।
बैठक में यह भी तय किया गया कि ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. वहीं फजर के तुरंत बाद ईद-ए-अजहा अदा कर ली जाएगी. बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की जाएगी. ईद मिलन के कार्यक्रम नहीं होंगे. इस दौरान हुई चर्चा में तय किया गया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के जारी लॉकडाउन के नियम कायदों का पूरा पालन करना होगा.
गौरतलब है कि ईद-ए-अजहा के इस त्यौहार में मुस्लिम समाज के द्वारा कुर्बानी दी जाती है. लॉकडाउन है और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. इसलिए कुर्बानी घरों पर ही की जाए और कुर्बानी का हिस्सा अपने घरों के आसपास ही तकसीम किया जाए.
सलाम रिज़वी ने विशेष तौर पर कहा है कि त्यौहार के दौरान किसी भी कीमत पर लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो. पुलिस और प्रशासन के साथ हुई इस बैठक में अधिकारियों ने सभी को ईद की अग्रिम बधाई दी और शांति एवं सद्भाव के साथ ईद का त्यौहार मनाने की अपील की।
इस बैठक में जनाब सलाम रिज़वी, जनाब फैजल रिज़वी, बैजनाथपारा मदरसा के मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, तमाम मस्जिदों के मुतवल्ली और नगर निगम के मुस्लिम पार्षद उपस्थित थे. यह दिशा निर्देश छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त मस्जिदों, ईदगाह, मदरसों के लिए जारी किये गए हैं।