[t4b-ticker]

भारत सरकार ने चीन पर दूसरी बार की ‘डिजिटल स्ट्राइक’, 47 चीनी ऐप को किया बैन, PUBG भी शामिल

नई दिल्ली
 भारत सरकार ने गलवान घाटी में झड़प के बाद 59 चीनी ऐम्स पर बैन लगाया। जिसके बाद सोमवार को भारत सरकार ने 47 और ऐप्स पर रोक लगा दी है। खबर ये भी है कि 250 और ऐप्स सरकार के रडार पर हैं। इनमें लोकप्रिय गेम PUBG ऐप भी शामिल है। इस तरह अब तक कुल 106 चायनीज ऐप्स पर बैन लग चुका है। बता दें, भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक भिड़ंत के बाद देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया था और सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की पहल की थी। सरकार ने पहले जिन 59 ऐप्स पर बैन लगाया था, अभी बैन किए गए 47 ऐप्स की लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने अब 250 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं। इस लिस्ट में PubG भी शामिल है, जिसमें चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट का हिस्सा है। इसके अलावा Xiaomi के ऐप Zili, अलीबाबा के ऐप AliExpress, TikTok का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बायडांस के ऐप Resso और ULike भी शामिल हो सकते हैं। कैपकट, फेसयू, Meitu, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प, नेटीज गेम्स पर भी सरकार की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed