2 वर्ष पूर्व बूढ़ी दादी से बिछड़े बच्चे को सिरगिट्टी पुलिस ने मिलाया
बिलासपुर
करीब 2 वर्ष से बिछड़ा नाती जब अपनी बूढ़ी नानी और मामा से मिला तो फिर भावनाओं के ज्वार फुट पड़े। जांजगीर चांपा के जैजैपुर आमगांव में रहने वाला 13 साल का कमलेश साहू करीब 2 साल पहले अपने दोस्तों के साथ खेलने निकला था, जिसके बाद वह फिर कभी घरवालों को नहीं दिखा। परिजन उसे ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो चुके थे। यहां तक कि जैजैपुर थाने में भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी । परिवार वालों ने इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद उसके मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन होनी के आगे किसकी चली है। नियति ने शायद किस्मत में कुछ और लिख रखा था। शुक्रवार को सिरगिट्टी पुलिस को तिफरा में कमलेश साहू भटकता मिला। संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की।
उसने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पंजाब चला गया था और इतने सालों तक वही रहा, लेकिन लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद हो जाने के बाद वह भटकते भटकते वापस बिलासपुर लौट आया। जब सिरगिट्टी पुलिस को उसकी कहानी पता चली तो उसने सबसे पहले उसे भोजन कराया , फिर थाना जैजैपुर जांजगीर चांपा से संपर्क किया ।जिस चीज की आस लगभग खत्म हो चुकी थी, उसके मिलने की खबर से ही बूढ़ी नानी और बच्चे का मामा भागे भागे पहुंचे और अपने बिछड़े नाती को पाकर उसे गले लगाते ही नानी की आंखों से अश्रु धारा बह निकले। बिछड़े बच्चे को उसकी नानी के साथ मिलाने के लिए बच्चे की नानी और उसके मामा द्वारा सिरगिट्टी पुलिस को ढेरों धन्यवाद दी गई । बिलासपुर आईजी ने भी सिरगिट्टी पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।