कोरोना ब्रेकिंग:प्रदेश में आज 255 कोरोना मरीज मिले, स्वास्थ विभाग ने पुष्टि की
रायपुर
प्रदेश में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 114, कबीरधाम 34, कांकेर 20, मुंगेली 16, राजनांदगांव में 17, जांजगीर—चांपा 12, बिलासपुर 6, दुर्ग 5, नारायणपुर और गरियाबंद 4, कोरिया 3, जशपुर 2 इसके अलावा बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बालोद 1—1 केस सामने आएं है।
रायपुर में आज 114 नए मरीज
राजधानी हॉटस्पॉट बन गया है। रायपुर में एक साथ 114 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है, जब किसी एक जगह से एक साथ बड़ी संख्या में मरीज मिले है। आज संक्रमितों में तिल्दा के माठ ITBP कैंप से 7 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, अभी तक कैंप से 40 की रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है। वहीं रायपुर से शदाणी दरबार से 12 मरीज मिले हैं। आज संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी, SHRC के तीन कर्मचारी, बिजनेसमैन, दुकानदार, नाई, गृहणी और पुलिसकर्मी व जवान संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज सदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं।
बिलासपुर जिले में 8 नए मरीज
जिले में आज आठ नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें 2 मरीज बिलासपुर शहर से हैं। जिसमें एक तारबाहर इलाके से है, और अपोलो में भर्ती 65 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
इसके अलावा मस्तूरी के आँकडीह से 4 नए मरीज मिले हैं। जिनमें एक ही परिवार के दो लोग हैं और दो अन्य पड़ोसी हैं। इन मरीज़ों में 5 व 8 साल की दो बच्चियां, 22 साल की युवती और 58 साल का पुरुष संक्रमित शामिल है। साथ ही एक कोटा के टेंगनमाड़ा से 45 वर्षीय महिला और बिल्हा क्षेत्र की 49 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं।