[t4b-ticker]

Corona breaking: प्रदेश में 24 घंटो मे कोरोना के 184 मरीज मिले, रायपुर में सबसे अधिक 96 नए मरीज मिले

रायपुर

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 184 नये मरीज मिले हैं। आज दिन भर में जहां 150 नये केस सामने आये हैं, तो वहीं देर रात 34 कोरोनी मरीज की पहचान की गयी थी। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 909 पहुंच गये हैं। वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4081 हो गयी है। प्रदेश में कुल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या देखें तो 3153 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं, जिनमें से 83 मजदूर आज डिस्चार्ज हुए हैं। आज 02 मरीजो की मौत हुई है।
रायपुर कोरोना का हाटस्पाट बनता दिख रहा है। प्रदेश में कुल 184 मरीजों में राजधानी में अकेले 96 नये पॉजेटिव केस मिले हैं। ये ना सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का एक ही जिले से सर्वाधिक मरीजों की संख्या है। इससे पहले एक जिले से इतने मरीज कभी नहीं मिले थे। वहीं जांजगीर में 17, कांकेर में 9, सरगुजा में 5, बालोद, बिलासपुर, कोरिया, बस्तर, नारायणपुर में 3-3 कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायगढ़ और बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। वहीं देर रात मिले 34 मरीजों में दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10, बालोद से 5, रायपुर से 3, बलौदाबाजार से 2 मरीज मिले थे। वहीं आज कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। मृतकों में एक रायपुर और दूसरा दुर्ग का मरीज था। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 19 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed